जनपद में नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन कराकर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में मिल रहा है रोजगार- जिलाधिकारी
मैनपुरी – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उ.प्र. कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित वृहद रोजगार मेले के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रहीं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि जनपद के शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें, युवाओं की योग्यता के अनुसार उनका चयन किया जाए और उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार ही वेतन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रहे युवाओं से कहा कि निजी सेक्टर में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा निरंतर रोजगार मेलों का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें देश की नामचीन कंपनियांे द्वारा प्रतिभाग कराकर आपको योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं, आप लोग मेहनत से कार्य करें। उन्होने उपस्थित युवाओं का आव्हान करते हुये कहा कि युवा अपने अंदर काम करने, काम सीखने का जज्बा पैदा करें, कर्म से ही इंसान की पहचान होती है, युवा मेहनत कर अपने क्षेत्र में आगे बढ़ें, आप जीवन में सफलता अवश्य अर्जित करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि जनपद में निरतंर रोजगार मेले आयोजित कर मिशन रोजगार के अंतर्गत राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में शैक्षिक योग्यता के आधार पर बिना किसी सिफारिश के साथ रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे है। उन्होने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में युवाओं के लिए बहुत संभावनाएं हैं। उन्होने कहा कि यह बहुत ही सुनहरा अवसर है, रोजगार मेले में शिक्षित युवाओं के लिए अपने प्रारम्भिक रोजगार के अवसर प्राप्त हांेगे। जिला समन्वयक उ.प्र. कौशल विकास मिशन रवि भूषण ने बताया कि आयोजित रोजगार मेले में न्यू हॉलेण्ड ट्रैक्टर, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमि., सुपर सिक्योरिटी सर्विस, लेंसकार्ट, याजकी इंण्डिया लि.मि., बजाज मोटर्स लिमि., महादेव हिन्दुस्तान विजय टाटा मोटर्स, पुखराज हेल्थ केयर, भारतीय जीवन बीमा निगम, एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस, एस.आई.एस. सिक्योरिटी, एडको इण्डिया प्रा.लि.मि., यदुराज ऑटोव्हील्स लिमि. आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर जनपद के 01 हजार शिक्षित बेरोजगारों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा, आज विभिन्न कंपनियों में 322 युवाओं ने साक्षात्कार दिया, जिसमें से 260 युवाओं को विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद संगीता गुप्ता, एम.आई.एस. मैनेजर फिरोज खान, अभिषेक चौरसिया, डी.पी.एम. गौरव यादव, फोरमैन पुरूषोत्तम सिंह, सतीश कुमार के अलावा विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि, कार्यालय स्टॉफ, प्रतिभागी युवा आदि उपस्थित रहे।