संवाददाता,ब्रजेश पाल सिंह
बरेली अलखनाथ, धोपेश्वरनाथ व त्रिवटीनाथमंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर में भोर होते ही उमड़ी भक्तों की भीड़, जयकारों से गूंजे शिवालयबरेली। सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव के प्रति भक्तों की अटूट आस्था का नजारा बरेली के प्राचीन शिव मंदिरों में देखने को मिला। रविवार रात से ही कांवड़िए कछला व हरिद्वार से गंगाजल लेकर शहर के शिवालयों की ओर रवाना हो गए थे। आधी रात के बाद जलाभिषेक का क्रम शुरू हुआ, जो सोमवार दोपहर तक चलता रहा।प्राचीन त्रिवटीनाथ मंदिर में विशेष आयोजन किया गया, जहां सुबह वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया। इसके बाद मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और डीआईजी अजय कुमार साहनी ने भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सावन के पहले सोमवार पर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।शहर के अलखनाथ मंदिर में रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी हुई थी