रिपोर्ट-अंकित कुमार
शाहजहांपुर/ कलान थाना व तहसील के अंतर्गत कलान से अटेना बदायूं आने वाले मैन रास्ते पर आंधी से टूटकर एक सिरसा का वृक्ष गिरने से रोड बंद|कलान शाहजहांपुर से अटेना खिरिया बदायूं आने वाले मैन रोड पर तेज आंधी के चलते एक भारी मोटा वृक्ष अधवर से टूट कर गिरा रोड पर गिरने से रोड पूरी तरह से बंद होने से वाहनों की लाइन लगना शुरू काफी देर तक लोगों ने इंतजार किया पर पेड़ न हटने पर कुछ लोग गांवो से होकर जाने लगे कुछ लोग खेतों से गांव के लोग बता रहे हैं कि यह एक बार पहले भी गिर चुका है वहीं से अबकी बार पूरा पेड़ ही गिर गया गिरते टाइम एक आटो चपेट में आने से बच्चा |