India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशपुलिस ने चोरी के 5 शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी के 5 शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली : जनपद बरेली क्षेत्र थाना कैण्ट पुलिस द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले 05 शातिर अभियुक्तगण 1. रविंद्र पुत्र गजेंद्र पाल निवासी धनौरा थाना भमोरा जनपद बरेली (पैर में गोली लगने से घायल) 2. सियानंद उर्फ श्याम पुत्र गजेंद्र पाल निवासी धनोरा थाना भमोरा जिला बरेली 3. अवनीश पुत्र फकीरे निवासी सेरहा थाना दातागंज जनपद बदायूं 4. गुड्डू पुत्र जगपाल निवासी तजपुरा थाना भमोरा जनपद बरेली 5. जगतपाल पुत्र दीनानाथ निवासी ढका थाना बिशारतगंज जनपद बरेली को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी की गई अग्रेजी व देशी शराब, 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं घटना में प्रयुक्त 02 बाइक बरामद हुई।घटना का संक्षिप्त विवरणः-दिनांक 25.04.2025 को ग्राम उमरसिया की अग्रेजी व बियर की कम्पोजिट दुकान का शटर तोडकर अग्रेजी शराब व बियर को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में राहुल कुमार पुत्र यादराम की तहरीर पर मु०अ०स० 239/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस तथा दिनांक 26.005.2025 को ग्राम उमरसिया की देशी शराब की दुकान का शटर तोड़कर देशी शराब को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में नरेश पुत्र लोचन की तहरीर पर मु०अ०स० 297/25 धारा 303(2)/62 बीएनएस पंजीकृत किये गये थे। थाना स्तर पर दोनो अभियोगो की घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।सूचना, पुलिस टीम एवं कार्यवाहीः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12/07/2025 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मु०अ०सं० 239/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस एवं मु०अ०स० 297/25 धारा 303 (2)/62 बीएनएस से सम्बन्धित अंग्रेजी शराब की चोरी की घटना में शामिल 02 बाइकों पर सवार 05 अभियुक्तगण थाना कैंट के कठपुला पुल के पास जंगल के रास्ते पर आ रहे है, मुखबिर की सूचना पर यकीन कर पुलिस टीम द्वारा कठपुला पुल पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग करना शुरु किया। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में एक अभियुक्त रविंद्र पुत्र गजेंद्र पाल निवासी धनोरा थाना भमोरा जनपद बरेली के बांये पैर में गोली लगी है। घायल अभियुक्त व उसके 04 साथी सियानंद उर्फ श्याम पुत्र गजेंद्र पाल निवासी धनोरा थाना ममोरा जिला बरेली, अवनीश पुत्र फकीरे निवासी सेरहा थाना दातागंज जनपद बदायूं, गुड्डू पुत्र जगपाल निवासी तजपुरा थाना भमोरा जनपद बरेली, जगतपाल पुत्र दीनानाथ निवासी ढका थाना बिशारतगंज जनपद बरेली को मौके से गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त रविन्द्र के कब्जे से 01 तमन्चा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभि० जगतपाल उपरोकत से 01 तमन्चा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए तथा अभि०गण के कब्जे से मु0अ0सं0 239/25 से संबंधित चुराई गई अंग्रेजी शराब 15 हाफ तथा थाना भमौरा के मु०अ०स० 289/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस से संबंधित एक पेटी देसी शराब व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल अभि० रविंद्र उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय बरेली प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है। अभियुक्तगण द्वारा अन्य चोरी की घटनाओं का इकबाल किया है। पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पर मु0अ0स0 397/25 धारा 109/3(5)/317(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular