ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली /आंवला बरेली : जनपद बरेली तहसील आंवला क्षेत्र थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा अफीम की तस्करी करने वाले देवेन्द्र पुत्र भूप किशोर निवासी ग्राम कुण्डरिया फैजुल्लापुर थाना अलीगंज जनपद बरेली को बिहारीपुर को जाने वाले रास्ते पर स्थित तलाब के पास के कच्चे रास्ते से दिनांक 11.07.2025 को समय 10.26 बजे 513 ग्राम अवैध अफीम सहित गिरफ्तार किया गया।घटना के सम्बन्ध में तथ्यों का सारगर्भित विवरणः- थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान बिहारीपुर वाले रास्ते पर स्थित तालाब के पास के कच्चे रास्ते जो कि खेलम को जाता है। से एक व्यक्ति पैदल खेलम से बिहारीपुर के रास्ते की ओर आता दिखाई दिया था ।जो पुलिस वालों को देखकर पीछे मुड़कर चल दिया था। शक होने पर रुकने के लिए कहा तो नहीं रुका था। और तेज कदमों से चलने लगा था। इस पर पुलिस वालों ने दबिश देकर उक्त व्यक्ति को ग्राम बिहारीपुर को जाने वाले रास्ते पर स्थित तालाब के पास के कच्चे रास्ते जो खेलम को जाता है। पर करीब 30 कदम ग्राम खेलम की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर समय 10.26 बजे पकड़ लिया था। पकडे गये व्यक्ति से नाम देवेन्द्र पुत्र भूप किशोर निवासी ग्राम कुण्डरिया फैजुल्लापुर थाना अलीगंज जनपद बरेली बताया, जिसके कब्जे से एक नीले रंग का रेडमी कम्पनी का मोबाईल व 513 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।सूचना, पुलिस टीम एवं कार्यवाहीः- उ0नि0 मुकेश कुमार, उ0नि0 मनोज कुमार व उ०नि० प्रणव श्रोत्रिय मय हमराह कां0 3736 प्रशान्त कुमार के देखरेख शांति व्यवस्था, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में अपनी अपनी मोटरसाईकिल से रवाना होकर थाना क्षेत्र में ग्राम बिहारीपुर वाले रास्ते पर गश्त कर रहे थे। कि तभी बिहारीपुर वाले रास्ते पर स्थित तालाब के पास के कच्चे रास्ते जो कि खेलम को जाता है। से एक व्यक्ति पैदल खेलम से बिहारीपुर के रास्ते की ओर आता दिखाई दिया था। जो पुलिस वालों को देखकर पीछे मुड़कर चल दिया था ।शक होने पर रुकने के लिए कहा तो नहीं रुका था और तेज कदमों से चलने लगा था। इस पर पुलिसवालों ने दबिश देकर उक्त व्यक्ति को ग्राम बिहारीपुर को जाने वाले रास्ते पर स्थित तालाब के पास के कच्चे रास्ते जो खेलम को जाता है पर करीब 30 कदम ग्राम खेलम की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर समय 10.26 बजे पकड़ लिया था। पकड़े गये व्यक्ति से नाम देवेन्द्र पुत्र भूप किशोर निवासी ग्राम कुण्डरिया फैजुल्लापुर थाना अलीगंज जनपद बरेली बताया, जिसके कब्जे से एक नीले रंग का रेडमी कम्पनी का मोबाईल व 513 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 208/2025 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है।घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग का विवरणः-मु0अ0सं0 208/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना अलीगंज बरेलीपूछताछ एवं अभियुक्त का विवरण (जैसे कि वह कहाँ का रहने वाला है, कितना पढ़ा-लिखा है, पूर्व में वर्तमान क्या करता/करती है, घटना स्थल किस तरह पहुँचा और अपराध में संलिप्त करने का कारण आदि)-अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र भूप किशोर निवासी ग्राम कुण्डरिया फैजुल्लापुर थाना अलीगंज जनपद बरेली का जन्म ग्राम कुण्डरिया फैजुल्लापुर जनपद बरेली यूपी में हुआ है। अभियुक्त की माता की मृत्यु हो गई है तथा अभियुक्त 04 भाई व 03 बहन है। पूरा परिवार खेती करके अपना जीवन यापन करता है। अभियुक्त देवेन्द्र उपरोक्त पैसे कमाने के लालच मे आकर गलत संगत मे पड़ कर अफीम की तस्करी करने लगा। यह अफीम एक अंजान व्यक्ति को देने जा रहा था। जिसे वह फुटकर में बेचकर पैसे कमाता है और अपने शौक पूरे करता है।