India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया

मैनपुरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरसी गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसरऊ का औचक निरीक्षण 12:15 पर किया निरीक्षण के समय प्रशांत कुमार वार्ड बॉय 2 दिन से अनुपस्थित पाए गए अनुपस्थित कर्मचारी का दिनांक 7 जुलाई और 8 जुलाई का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए संजय कुमार स्टाफ नर्स को निर्देशित करते हुए कहा एनसीडी में 30 वर्ष से ऊपर के आए हुए मरीजों की स्क्रीनिंग अवश्य करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आस्था कुमारी लैब टेक्नीशियन को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच का दायरा बढ़ाया जाए पूरे दिन में 4 से 5 जांचें न्यायोचित नहीं हैं साफ सफाई की व्यवस्था सुधारी जाए।1.30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानगंज का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पेपेंद्र कुमार से कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी आशा एएनएम और फील्ड स्टाफ मिलकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें जिससे बारिश के समय में होने वाले संचारी रोगों से आम जनमानस को बचाया जा सके मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ब्लॉक साप्ताहिक बैठक में नियमित टीकाकरण में जिम्मेदारी से कार्य करें समय से अपने क्षेत्र में सत्र स्थल पर पहुंचे और समय से ही सत्र स्थल छोड़ें जिससे यूनिसेफ और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की मॉनिटरिंग में आपका फीडबैक खराब ना हो सत्र स्थल पर सभी सामग्री और लॉजिस्टिक्स मौजूद रहे दिनांक 9 जुलाई 2025 से बीएसपीएम बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है जिसमें छोटे बच्चों को 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया जाएगा इसके साथ-साथ स्टॉप डायरिया कैंपेन भी चलाया जा रहा है जिसमें जिन घरों में 5 साल तक के छोटे बच्चे मौजूद हैं उन घरों में दो ओआरएस के पैकेट आशाएं घर-घर जाकर वितरित करेंगी और कोई बच्चा डायरिया से ग्रसित मिलता है तो उनको जिंक की 14 टैबलेट भी उपलब्ध कराएंगे और उसकी सूचना अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देगी इसके साथ-साथ 11 जुलाई 2025 से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। इस अवसर पर रवींद्र सिंह गौर प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी,डॉ पपेंद्र कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर एसपी सिंह MO विनय कुमार शुक्ला नेत्रपाल सिंह यादव नारायण सिंह सिद्धार्थ सिंह चौहान नीलम कुमारी केएन मिश्रा मोहित दुबे पंकज टिंगल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular