मैनपुरी – उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत ‘‘कम्बाइन हारवेस्टर मैकेनिको का तकनीकी प्रशिक्षण‘‘ अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से 01-01 अभ्यर्थी के प्रशिक्षण हेतु चयन किया जाना है, प्रशिक्षण के चयन हेतु अभ्यर्थी आई.टी.आई. (मैकेनिक, फिटर) योग्यताधारी हो, कृषि इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारी को बरीयता दी जायेगी, प्रशिक्षण हेतु आयु 20-40 के मध्य हो, प्रत्येक विकास खण्ड से एक ही मैकेनिक, प्रशिक्षणार्थी का चयन किया जायेगा। उन्होने जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों से कहा है कि वह दि. 10 जुलाई 2025 तक अपना आवेदन पत्र उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।