सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बना बरेली: मोहर्रम जुलूस में हिंदू समुदाय ने मुस्लिम भाइयों पर बरसाए फूल, कांवड़ यात्रा में मुस्लिम करेंगे स्वागत
संवाददाता ब्रजेश पाल सिंह
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इस बार मोहर्रम का जुलूस सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनोखी मिसाल बन गया। वर्षों से जिस क्षेत्र में तनाव और टकराव की घटनाएं होती रही हैं, वहीं इस बार दोनों समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर भाईचारे की मिसाल पेश की। थाना बारादरी क्षेत्र में निकले मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम भाइयों के ऊपर फूल बरसाए और माला पहनकर स्वागत किया क्योंकि मुस्लिम भाई कावड़ यात्रा के दौरान भगवान भोलेनाथ के भक्तों के कावड़ यात्रा में मुस्लिम भाई भव्य स्वागत करते हैं और फूल बरसाते हैं इसीलिए समझौता कर सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल बना