अयोध्या; खाद्य सुरक्षा के विभागीय प्रवर्तन दल ने 5 पनीर निर्माताओं/ विक्रेताओं के यहां छापे मारकर पनीर के 5 नमूने लिए।अभियान के अंतर्गत टीम ने ● यादव डेरी, सोहावल चौराहा, ● मधुर मिलन स्वीट्स, बेकर एण्ड फ़ास्ट फ़ूड, सोहावल चौराहा● अरफ़ात डेरी फतेहगंज ● रामा डेरी फतेहगंज ● पराग डेरी, अयोध्या से पनीर के एक एक नमूने लेकर जाँच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गये। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार अभियोजन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। प्रवर्तन दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों पर फ़ूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम किये गये।