मिल्कीपुर अयोध्या पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद पति ने ईट से ताबड़तोड़ प्रहार करके अपनी 26 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी गई। मामला इनायत नगर थाना अतर्गत शाहगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के चमर टोलिया मुकीमपुर उर्फ पहाड़पुर कस्बा शाहगंज मे शनिवार शाम को घटित हुई। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाईशरू की गई है। बताया गया कि शाहगंज कस्बा निवासी आरोपी सूबेदार पुत्र कपिल देव का शनिवार शाम करीब 4 बजे अपनी पत्नी वर्षा पुत्री केशव राम के साथ किसी बात को लेकर बाद विवाद हो गया। नोक झोक के ही दौरान पति सूबेदार द्वारा अपनी पत्नी वर्षा के चेहरे पर ईट से कई बार प्रहार किया गया। हमले में वर्षा के चेहरे पर गंभीर चोट आई थी। पुलिस चौकी प्रभारी राम मूर्ति कनौजिया ने बताया कि उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव पंचनामा के लिए जिला अस्पताल में अभी मौजूद है। सीओ मिल्कीपुर, इनायत नगर थाना अध्यक्ष सहित पुलिस के उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं। मृतक के माता-पिता से तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा फैला हुआ है।