रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार स्टेट हेड दिल्ली
दिल्ली-NCR में मानसून की एंट्री तय – तैयार हो जाइए भीगने और राहत के लिए तेज गर्मी के बाद अब राहत का पैगाम – मानसून दिल्ली के दरवाज़े पर है।”दिल्ली और एनसीआर के लाखों लोगों के लिए राहत की खबर है – मानसून अब पूरी तरह से दिल्ली-एनसीआर की सीमा में प्रवेश करने को तैयार है। मौसम विभाग ने पुष्टि की है कि अगले 24 से 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना है, जिससे तपती गर्मी से निजात मिलेगी।—क्या कहता है मौसम विभाग?IMD (भारतीय मौसम विभागके अनुसार, मानसून की रफ्तार सामान्य है और अब यह हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली में दस्तक देने वाला हतापमान में गिरावट** की उम्मीद है – अधिकतम तापमान 32-34°C के आसपास रहेगा।*बारिश का पहला दौ दक्षिण और पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में शुरू हो सकता है।— प्रशासन तैयार, लेकिन नागरिक भी रहें सतर्MCD और NDMc ने जलभराव वाले इलाकों की लिस्ट तैयार कर ली है और कंट्रोल रूम एक्टिव हैं।* **ट्रैफिक पुलिस** ने भी अलर्ट जारी कर दिया है – खासकर ऑफिस टाइम में जाम से बचने की सलाह।* नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और जलभराव से दूर रहें।—### **जमीनी रिपोर्ट: जनता की जुबानी** *शारदा देवी (दिल्ली कैंट):* “हर बार बारिश में घर में पानी भर जाता है, पर उम्मीद है इस बार निगम कुछ करेगा।”> *राकेश यादव (नोएडा):* “बारिश की खबर सुनकर अच्छा लगा, लेकिन डर है कि बिजली न जाए।”—### ** दिल्लीवालों के लिए सलाह:*** छाता, रेनकोट और मोबाइल के लिए वॉटरप्रूफ कवर साथ रखें।* खाने-पीने और जरूरी दवाइयों का स्टॉक बना लें।* ड्राइविंग करते वक्त धीमी गति रखें – पानी भरे इलाकों से बचें।-