अयोध्या।ठेले पर समोसा और जलेबी बेच रहे दो भाइयों को दबंगों ने जमकर पीटा। पहले दुकान में खींचकर पीटा, फिर खीचकर बाहर गिरा गिरा कर जमकर रहे पीटते। सीसीटीवी में आठ लोगो की तरफ से बेदर्दी तरीके से पिटाई की घटना कैद। पुलिस चौकी पर जाने पर सिपाही ने दबंगों के प्रभाव में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर करवा दिया समझौता। प्रकरण की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष ने पीड़ित को बुलाकर ली तहरीर। दर्ज करवा रहे मुकदमा। आरोपी की पैरवी तथा क्रास मुकदमा दर्ज कराने के लिए अभी भी लगी पुलिस चौकी गयासपुर की पुलिस। प्रकरण थाना तारुन के पुलिस चौकी गयासपुर अंतर्गत गौराघाट बाजार का।