अयोध्या।विद्युत करंट के चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत,सुषमा देवी पत्नी राकेश कुमार मिश्रा उम्र करीब 45 वर्ष,घर के बाहर जामुन बीनते समय खंभे की चपेट में आने से मौत,विद्युत खंभे के स्टे में प्रवाहित हो रहा था बिजुली का करंट,अयोध्या जिले के थाना खंडासा क्षेत्र के कंजी गांव की घटना,पुलिस मौके पर मौजूद।