India Times 7

Homeअयोध्याआकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत

अयोध्या जिले की विकास खंड रुदौली के ग्राम पंचायत गनौली के चौहान पुरवा में कल दिनांक 18 जून 2025 दिन बुधवार को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई।इस घटना के बाद परिवार जनों में हाय तोबा/ कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार चौहान पुरवा गांव निवासी जमुना प्रसाद यादव का करीब 13 वर्षीय पुत्र प्रियांशु भीषण गर्मी व उमस से राहत के लिए अपनी छत पर चढ़कर हो रही बारिश में आनंदित था,इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से उक्त किशोर प्रियांशु अचेत होकर गिर गया,परिजनो द्वारा अचेतावस्था में प्रियांशु को आनन – फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, दैवीय आपदा में हुई मौत के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदारों ने बिना किसी सक्षम अधिकारी को सूचना दिए प्रियांशु के शव को परिजनों को सौंप दिया।जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।बताया जाता है कि मृतक किशोर अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था।जिसकी असमय हुई मौत के बाद परिजनों के आंसू थमने का नाम नही ले रहे है,उक्त घर के अकेले दीपक का बुझने से परिजनों में मातम छाया हुआ है, जिनका रो रो के बुरा हाल हो रहा है!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular