अयोध्या।ब्लाइंड मर्डर का अयोध्या पुलिस ने किया खुलासा, 3 दिन पूर्व रौनाही थाना क्षेत्र में मिला था अज्ञात युवक का शव।साहिल निवासी पलटन छावनी कटरा निकट ताड़ीखाना मडियाव लखनऊ के रूप में हुई थी पहचान।पांच दोस्तों ने मिलकर साहिल की की थी गला दबाकर हत्या। शराब पीने के बाद पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी हत्या। तीन हत्यारे गिरफ्तार। दो फरार।गिरफ्तार हत्यारों में अश्वनी सिंह उर्फ मिर्ची नसीम उर्फ छोटू कटरा व आसिफ कुरैशी, शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त अल्टो कार को भी पुलिस ने किया बरामद।