अयोध्या।सुल्तानपुर जनपद के फत्तेपुर निवासी 17 वर्षीय सौरभ पुत्र राजेन्द्र शुक्रवार को बाबा बाजार थाना क्षेत्र के कामाख्या घाट पर अपने साथियों के साथ स्नान कर रहा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना पर पुलिस, स्थानीय गोताखोर और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह रेस्क्यू टीम ने किशोर का शव नदी से बरामद कर लिया। कामाख्या चौकी प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।