अयोध्या।चौक क्षेत्र की मछली मंडी में नजूल की जमीन पर बने दशकों पुराने भवनों पर अयोध्या विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने चलाया बुलडोजर। भवन तोड़े जाने पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप कहा ये ज्यादती है। पीड़ित लोगों से मिले सपा सांसद अवधेश प्रसाद व पूर्व मंत्री तेज नरायन पांडेय पवन। कहा बिना नोटिस के भवनों को गिरा दिया गया। लोगों को बेघर कर दिया गया। मुस्लिम महिलाओं ने भी बुलडोजर एक्शन का किया विरोध। तेज नरायन पांडेय ने कहा, मार्किंग जरूर की गई थी लेकिन नोटिस नहीं दी गई। 100 से अधिक परिवार बेघर हो गए। पहले सरकार घर बना कर दे फिर लोगों का करे विस्थापन।