रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या। यातायात पुलिस ने चलाया मॉडिफाई साइलेंसर अभियान,109 वाहनों के विरुद्ध ई चालान,सात वाहनों को किया गया सीज,25 वाहनों के मॉडिफाई साइलेंसर को बदलने की की गई कार्रवाई,10 लाख 90 हजार रुपए वसूला गया जुर्माना,यातायात पुलिस ने दो सप्ताह का चलाया था विशेष अभियान।