India Times 7

Homeअयोध्याभाजपा की बैठक में पीटे गए वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रभूषण पांडेय, पूर्व मंडल...

भाजपा की बैठक में पीटे गए वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रभूषण पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह गुड्डू ने जड़ा थप्पड़

अयोध्या। मया बाजार में भारतीय जनता पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रभूषण पांडेय पूर्व मंडल अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह गुड्डू ने थप्पड़ जड़ दिया और लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर धमकाया। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत पार्टी जिलाध्यक्ष सहित पुलिस से की है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है। घटना सोमवार को स्थानीय बाजार में थाना गेट के सामने राम-जानकी मंदिर की है। पीते गए भाजपा नेता चन्द्रभूषण पान्डेय दल्लू का कहना है कि वह मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न मोदनवाल द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने पहुंचे तो वहां पूर्व मंडल अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह गुड्डू मौजूद थे। पहुंचते ही उन्होंने गाली देते हुए थप्पड़ जड़ दिया। अचानक हमले से वह सहम गए और बाहर की तरफ भागे तो वहां भी दौड़ाकर रिवाल्वर निकाल कर धमकाया। मामले को लेकर भाजपाइयों में काफी आक्रोश है। मालूम हो कि चंद्रभूषण पांडेय भाजपा के समर्पित व सम्भ्रांत कार्यकर्ता गिने जाते है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है। मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न मोदनवाल ने बताया कि घटना क्रम से जिला नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है। आरोपी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा। मामले को लेकर मया क्षेत्र व जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है। भविष्य में इसका असर पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular