
स्टेट हेड ब्यूरो चीफ— भूदेव सिंह प्रेमी
बिल्सी (बदायूं)। ज्येष्ठ माह के पावन पर्व गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में बिल्सी नगर में मां पूर्णागिरि ग्रुप की ओर से भंडारे एवं शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।इस सेवा कार्य में नगरवासियों की भारी सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम में सुधीर सोमानी, ओमप्रकाश सागर, आदित्य माहेश्वरी, राहुल देव, सिक्की वार्ष्णेय, सोनी सिंह, अर्जुन सिंह, अमित वार्ष्णेय तथा राहुल वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं नगरवासी उपस्थित रहे।भक्तिमय वातावरण में आयोजित यह सेवा कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द व आस्था का अद्भुत संगम रहा।