संवाददाता ब्रजेश पाल सिंह
बरेली/फरीदपुर पत्नी ने डेढ़ साल के बच्चे संग ट्रेन के आगे लगाई छलांग द्वारकेश चीनी मिल क्रॉसिंग पर हुई घटना मृतका की बहन ने लगाया ट्रेन के आगे धक्का देने का आरोप फरीदपुर से दवा लेने के बहाने मासूम को लेकर पति के साथ घर से निकली पति उसे बचाने के चक्कर में बाल बाल बचा पुलिस ने दोनों शबो पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेजा फरीदपुर, थाना फतेहगंजपूर्वी के इलाके में झकझोर देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मामूली पारिवारिक झगड़े के बाद एक महिला ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को गोद में लेकर चलती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी जो फरीदपुर से दवा लेने के बहाने अपने पति के साथ घर से निकली थी उसे बचाने के चक्कर में पति बाल बाल बच गया लेकिन पत्नी और मासूम बेटे से हाथ धो बैठा मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और मासूम बेटे के सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया उसकी मौत के बाद पति बेसुध हो गया है मृतका की बहन ने अपने बहनोई पर ही ट्रेन के आगे धक्का देने का आरोप लगाया है। हादसे में मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।