India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशकबाड़ी व्यापारियों के साथ एक अहम बैठक का आयोजन हुआ

कबाड़ी व्यापारियों के साथ एक अहम बैठक का आयोजन हुआ

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली

थाना बारादरी परिसर में बुधवार को क्षेत्र के कबाड़ी व्यापारियों के साथ एक अहम बैठक का आयोजन किया बैठक में इंस्पेक्टर धनंजय पांडे द्वारा सभी व्यापारियों को निर्देशित किया गया वे किसी भी स्थिति में चोरी की या संदेहास्पद वस्तुओं की खरीद-फरोख्त न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगीउत्तर प्रदेश : जनपद बरेली क्षेत्र बारादरी थाना परिसर में बुधवार को क्षेत्र के कबाड़ी व्यापारियों के साथ एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इंस्पेक्टर धनंजय पांडे द्वारा सभी व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि वे किसी भी स्थिति में चोरी की या संदेहास्पद वस्तुओं की खरीद-फरोख्त न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस द्वारा सभी कबाड़ी व्यापारियों को नोटिस भी थमाया गया, जिसमें यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान पर एक रजिस्टर अनिवार्य रूप से बनाए, जिसमें कबाड़ बेचने आने वाले व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड विवरण तथा दिनांक का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाए। यह व्यवस्था संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से लागू की जा रही है।बिना पहचान के न खरीदें कबाड़इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने कहा कि कई बार चोरी की घटनाओं में चोर चोरी किया गया सामान कबाड़ी की दुकानों में बेच देते हैं, जिससे अपराध को बढ़ावा मिलता है। ऐसे में अब बिना पहचान पत्र के कोई भी कबाड़ खरीदना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।व्यापारियों ने जताई सहमतिगोष्ठी में मौजूद सभी कबाड़ी व्यापारियों ने पुलिस के निर्देशों पर सहमति जताई और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular