रिपोर्ट – भूदेव प्रेमी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय सहारा के सलाहकार संपादक श्री विजय राय जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने लिखा, “प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। “मुख्यमंत्री ने काशी के प्रसिद्ध योग गुरु पद्म श्री स्वामी शिवानंद जी के निधन पर भी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने स्वामी शिवानंद जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि योग के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।“आपकी साधना एवं योगमय जीवन संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। आपने अपना सम्पूर्ण जीवन योग के प्रचार-प्रसार को समर्पित किया। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्राप्त हो,” मुख्यमंत्री ने कहा। इन दोनों महान विभूतियों के निधन से समाज, पत्रकारिता और योग जगत को गहरा आघात पहुंचा है।