state head Vijender Burman
हरिद्वार भगवानपुर क्षेत्र ग्राम मंडावर में बनी एम पी सी सी कम्पनी के प्रदूषण से ग्रामीण काफी परेशान ग्रामीणों का आरोप है कि कम्पनी से निकलने वाले धूवे से आस पास के गांव वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कम्पनी के प्रदूषण से बुढ़े बच्चे बिमारियों का शिकार हो रहे हैं जिससे गांव में काफी मौतें भी हो गई है इसी सम्बंध में ग्रामीणों ने पर्यावरण भवन देहरादून में आला-अधिकारियों को एक ज्ञापन देकर कम्पनी के प्रदूषण से अवगत कराया इस मौके पर मौजूद रहे ग्राम प्रधान सन्नी सैनी मंडावर संजय सिंह राना नीटू सिंह मंडावर बिट्टू राना धर्म पाल सैनी मेमपाल सैनी ओमी बिरमपाल आदि लोग उपस्थित रहे