मोनी सैनी की रिपोर्ट
हरिद्वार बग्गा वाला थाना क्षेत्र के बंजारे वाला गांव स्थिति सुखरो नदी किनारे घास फूस की झोपड़ियां डालकर कुछ ग्रामीणों ने अपनी पशुओं का चारा आदि सामान रखा हुआ था शुक्रवार को देर शाम करीब 5:00 बजे इन झोपड़िया में अचानक से आग लगी और इतना विकराल रूप ले लिया कि वहां खड़े शकीरा पुत्र मुस्तकीम के दो ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गए ग्रामीण ने कई अन्य ट्रैक्टर आग के बीच से निकाले और सुरक्षित स्थलों पर ले जाकर खड़े किए गांव में आग की सूचना मिलते ही तुरंत बुगावाला थाना पुलिस फायर दमकल गाड़ी साथ लेकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी,,,,