लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद (लोकसभा एवं राज्यसभा) सुश्री मायावती बी.एस.पी. यू.पी. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी समाज) की विशेष बैठक लेंगी, जिसमें ‘बहुजन समाज’ के विभिन्न अहम् अंगों में आपसी भाईचारा से सम्बंधित संगठन की तैयारी व जनाधार को बढ़ाने के लिए दिये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी तथा आगे के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये जायेंगे।