रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या कर्मचारियों ने भी एसडीएम अभिषेक सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा।कलेक्ट्रेट व तहसील के कर्मचारी संगठन ने सोहावल के निवर्तमान एसडीएम अभिषेक सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा।डीएम चंद्र विजय सिंह को सौंपा ज्ञापन।अभिषेक सिंह को एसडीएम न्यायिक बीकापुर से भी हटाने की मांग।कर्मचारियों ने डीएम से किया अनुरोध, शासन को लिखे पत्र।एसडीएम अभिषेक सिंह कोजनपद से बाहर किए जाने की मांग।एसडीएम अभिषेक सिंह पर शहीद के पुत्र शिवम यादव के उत्पीड़न का आरोप।अवसाद में आकर शिवम यादव की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत।शिवम यादव का सिर मुड़वाने का भी अभिषेक सिंह पर लगा था आरोप।जिलाधिकारी ने कार्यवाई करते हुए सोहावल से न्यायिक एसडीएम के पद पर भेजा था बीकापुर।