स्टेट हेड भूदेव प्रेमी
लखनऊ,खवर सूत्रो के हवाले से | सरकार ने भ्रष्टाचार पर सख्त कदम उठाते हुए नया निर्देश जारी किया है। अब अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा जाता है और जांच में दोषी साबित होता है, तो उसकी नौकरी तत्काल खत्म कर दी जाएगी। साथ ही, उसके परिवार का कोई भी सदस्य भविष्य में सरकारी नौकरी नहीं पा सकेगा।यह फैसला सरकार की ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ मुहिम के तहत लिया गया है। इससे सरकारी कर्मचारियों में डर पैदा होगा और रिश्वतखोरी पर रोक लगेगी। हालांकि, सवाल यह उठता है कि दोषी के परिवार को सजा देना कितना न्यायसंगत है?सरकार का दावा है कि हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अवैध धन की मांग की जाए, तो तुरंत इसकी शिकायत करें। यह पहल भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकती है।- इंडिया टाइम्स 7 के लिए भूदेव प्रेमी