रिपोर्ट ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली। त्रिस्तरीय जिला समिति द्वारा ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न की गई थी, लेकिन कुछ असफल अभ्यर्थी अब पुनः साक्षात्कार की मांग कर रहे हैं। इस पर चयनित अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर आपत्ति जताई और कहा कि यदि पुनः चयन प्रक्रिया कराई गई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे और न्यायालय तक जाने को बाध्य होंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि 05 मार्च 2025 को हुए साक्षात्कार में उन्हीं उम्मीदवारों का चयन किया गया, जिन्होंने सही उत्तर दिए थे, जबकि असफल अभ्यर्थी अब अनुचित तरीके से चयन प्रक्रिया को दोबारा कराने का दबाव बना रहे हैं। चयनित अभ्यर्थियों ने प्रशासन को अवगत कराया कि बीआरपी चयन पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया गया था, जिसमें किसी भी तरह की पक्षपात या अनियमितता नहीं हुई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निदेशालय की विज्ञप्ति में ऐसा कोई निर्देश नहीं था कि केवल ग्रामीण क्षेत्र के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं या किसी विकास खंड से केवल निर्धारित संख्या में ही चयन होगा। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ और वित्तीय लाभ के लिए पुनः साक्षात्कार की मांग कर रहे हैं, जो अनुचित है। चयनित अभ्यर्थियों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस मामले में कोई नया निर्णय न लिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी दबाव में आकर पुनः चयन प्रक्रिया कराई जाती है, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे और उच्च न्यायालय तक जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।