India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशस्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर लखनऊ में श्रद्धांजलि अर्पित

स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर लखनऊ में श्रद्धांजलि अर्पित

स्टेट ब्यूरो चीफ—भूदेव प्रेमी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने बहुगुणा जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी गहरी निष्ठा थी। उन्होंने अपने संघर्षों के बल पर राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई और प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियों की रूपरेखा तैयार की।विकास की राह दिखाने वाले नेता हेमवती नंदन बहुगुणा जी ने अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश को विकास के नए पथ पर अग्रसर करने के लिए कई अहम फैसले लिए। शिक्षा, बुनियादी ढांचे और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए नीतियां बनाईं और जनहित को सर्वोपरि रखा।राजनीतिक और सामाजिक योगदान को किया गया याद श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि बहुगुणा जी का जीवन संघर्ष, संकल्प और सेवा का प्रतीक था। उनकी विचारधारा और कार्यशैली आज भी राजनीति और प्रशासन में एक मार्गदर्शक के रूप में देखी जाती है। उन्होंने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की और जनता की आवाज को प्राथमिकता दी इस अवसर पर सभी ने हेमवती नंदन बहुगुणा जी के आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया और उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उनके बताए मार्ग पर चलकर उत्तर प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई गईl

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular