India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मान्यवर कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मान्यवर कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की

रिपोर्ट स्टेट हेड भूदेव प्रेमी

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट साझा करते हुए कांशीराम को समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग का “मुखर स्वर” बता।योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग के मुखर स्वर एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”कांशीराम भारतीय राजनीति में सामाजिक न्याय और दलित उत्थान के लिए किए गए अपने संघर्षों के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी ने दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों की राजनीति को एक नई दिशा दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई इस श्रद्धांजलि पर राजनीतिक गलियारों में भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई नेताओं ने इसे सकारात्मक संकेत बताया, जबकि कुछ ने इसे महज राजनीतिक औपचारिकता करार दिया।गौरतलब है कि कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को पंजाब के रोपड़ जिले में हुआ था। उन्होंने दलित समाज के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विचारधारा आज भी बहुजन समाज पार्टी की राजनीति की आधारशिला बनी हुई है।संवाददाता -भूदेव प्रेमी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular