India Times 7

Homeदिल्लीपशुधन स्वास्थ्य को मिलेगी मजबूती, सरकार ने संशोधित एलएचडीसीपी को दी मंजूरी

पशुधन स्वास्थ्य को मिलेगी मजबूती, सरकार ने संशोधित एलएचडीसीपी को दी मंजूरी

रिपोर्ट भूदेव सिंह

नई दिल्ली, – पशुधन के बेहतर स्वास्थ्य और किसानों की समृद्धि की दिशा में केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संशोधित पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एलएचडीसीपी) को मंजूरी दे दी है, जिससे पशु रोगों पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस निर्णय को किसानों और पशुपालकों के लिए बड़ा कदम बताते हुए कहा कि यह बेहतर पशु स्वास्थ्य, उच्च उत्पादकता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा। इस संशोधित योजना के तहत टीकाकरण कवरेज में वृद्धि, मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों की संख्या में इजाफा और पशुओं के लिए सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।सरकार का यह कदम देश के दुग्ध उत्पादन और पशुधन आधारित अर्थव्यवस्था को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular