
मैनपुरी समाजवादी बाबा साहिब वाहिनी मैनपुरी की जिला कार्यकारणी मसिक बैठक जिलाध्यक्ष श् अशोक जाटव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई | जिलाध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि सभी दलित, पिछडे, अल्पसंख्यको को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पी०डी०ए० फॉर्मूला ही समाज हक और अधिकार उत्पीड़न से निजात दिलाने का काम करेगा | हम सब लोगो को एक जुट होकर 2027 में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाना है। इसके लिए हमें अपना बूथ मजबूत करना होगा। इस अवसर पर गंगाराम जाटव, राजीब गिहार, ब्रजेश कुमार, अरविन्द कुमार, जितेन्द्र सिंह, सर्वेश कुमार, विकास कठेरिया, राजेन्द्र सिंह बदन सिंह जाटव, अनुज जाटव, ब्रहमानन्द जाटव, शिवम जाटव, श्याम बिहारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।