रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या=मिल्कीपुर उप चुनाव के मतदान में पड़े वोटों की गिनती के लिए कुल 14 मेजें सजाई जाएंगी। राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में वोटों की गिनती की व्यवस्था की गई है। मतगणना एजेंटों को बरामदे के बाहर से देखने की व्यवस्था की गई है। जीआईसी में गुरुवार को मतगणना की व्यवस्था को भी अंतिम रूप दिए जाने का काम शुरू हो गया है। परिसर के कक्षों के सामने लगी जाली के अंदर मतगणना कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बाहर एजेंटों के बैठने के लिए कुर्सियां सजाई गई है। प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कार्मिक होंगे। कुल 19 टीमें मौजूद रहेंगी। इसमें टेबल पर लगे कार्मिकों के साथ रिजर्व मतगना पार्टियां भी होंगी। इसके साथ ही आरओ टेबल के साथ सुपर वायजर बैठेंगे। परिसर में अफसरों के साथ ही मीडिया के लिए अलग पांडाल बनाया जा रहा है। यहां टीवी सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था होगी। गिनती के लिए आठ फरवरी को स्ट्रांग रुम से बूथवार मशीनें निकाली जाएंगी। गिनती के बाद मशीनों को फिर सुरक्षित रखा जाएगा। मतगणना के दौरान या बाद में जुलूस निकालने पर रोक संभावित है। निर्वाचन में लगे अफसरों के मुताबिक मतगणना ठीक आठ बजे शुरू हो जाएगी। मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद ही होगी।