बरेली रिपोर्ट जसवीर मौर्य – जय ब्रह्मदेव की जय घोष के साथ शुरू हुआ भंडारा जिसमें प्रथम यज्ञ की पूर्ण आहुति के बाद भोग लगाकर प्रथम कन्या भोज जिमाया गया तत्पश्चात जनरल दावत सर्व समाज की शुरू कर दी गई बता दे आज कस्बा बाल्लिया में ब्रह्मदेव पीपल थान मौर्य मोहल्ला में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आस पड़ोस के ग्राम वासियों ने प्रसाद पाया जिसकी पहली पंक्ति में प्रथम ब्राह्मण भोज व कन्याओं को भोजन कराया गया उपस्थित सूत्रों के मुताबिक इस भव्य भंडारे का आयोजन पिछले तीन वर्षों से लगातार इसी ब्रह्मदेव स्थान पर होता चला रहा है