बरेली रिपोट जसवीर मौर्य – क्षेत्र फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला परा निवासी सतीश ने अपने रिश्तेदार संतोष राठौर पर 1.65 लाख रुपये उधार लेकर वापस न लौटाने का गंभीर आरोप लगाया है। सतीश ने बताया कि यह रकम 10% ब्याज पर दी गई थी और ट्रांजेक्शन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था।घटना का विवरणसतीश ने बताया कि संतोष ने अपनी घर की परेशानी बताकर उनसे डेढ़ लाख से अधिक रुपये उधार लिए थे। संतोष ने एक महीने में रकम लौटाने का वादा किया था, लेकिन अब न तो वह फोन पर संपर्क कर रहा है और न ही घर पर मिल रहा है।शिकायत और कार्रवाई की मांगपरेशान होकर सतीश ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाने को जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है।