बरेली रिपोर्ट बृजेश पाल सिंह – थाना फरीदपुर क्षेत्र ग्राम पंचोंमी मे कालीमंदिर पर एक चेले ने अपने ही गुरु शिवचंद गिरी को 9 जनवरी 2025 को डंडे ब ईट से मार कर हत्या कर दी l थाना फरीदपुर पुलिस ने पर्दाफश कर दिया और हत्या आरोपी अमित गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l अमित गिरी ने पुलिस को बताया है कि अपनी एक और साथी के साथ अपने ही गुरु को डंडे ब ईट से मार कर हत्या कर दी ग्राम पचौमी में काली मंदिर पर गुरु और चेला साथ में रहते थे 9 जनवरी को दोनों चेलों ने मिलकर अपने गुरु की हत्या कर दी पुलिस ने हत्या आरोपी अमित गिरी को अपने कसस्टडी में लेकर उसे जेल भेज दिया है l