
रूडकी/ हरिद्वार संवाददाता विवेक सैनी :- बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सत्यवती वर्मा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आज बन्दा रोड मच्छी मोहल्ला रुड़की में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। संजीव वर्मा एडवोकेट ने कहा कि सत्यवती वर्मा को रुड़की नगर निगम क्षेत्र में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा इस बार बसपा का मेयर रुड़की में बनने जा रहा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने पंचायत चुनाव जैसी मनमानी निकाय चुनाव में करी तो इसका नतीजा भी भुगतना पड़ेगा। चुनावी कार्यालय उद्घाटन में बहुजन समाजवादी पार्टी,भीम आर्मी सहित हर वर्ग के लोगों सहित महिलाओं की भारी भीड़ रही। चुनावी कार्यालय उद्घाटन अवसर पर बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा ने कहा कि जब वह घर घर जाकर लोगो से वोट मांग रही है तो उन्हें क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें काफी बड़ा अनुभव है और वह नगर निगम बोर्ड को बखूबी अच्छी तरह चला सकती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो नगर निगम में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एडवोकेट संजीव वर्मा ने कहा कि बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा को हर क्षेत्र के लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। बसपा का एक-एक कार्यकर्ता बहन सत्यवती वर्मा को वोट बढ़-चढ़कर डालेगा। बहन सत्यवती वर्मा को जीताकर रुड़की नगर निगम का मेयर बनाना है। उद्घाटन के दौरान बहन सत्यवती वर्मा एडवोकेट के चुनाव कार्यालय पर सभी वर्ग के लोगों पहुंचे और बहन सत्यवती वर्मा एडवोकेट हर समाज से बहुत प्यार मिल रहा है और मैं अपने समाज के साथ में दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर ऐसे ही हमेशा चलूंगी