परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
भगवानपुर संवाददाता विवेक सैनी – क्षेत्र ग्राम हजारा टोंगिया के एक व्यक्ति को हाथी ने पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया lपरिजनों का कहना है कि हमारे परिवार से कोई बुग्गावाला में भर्ती थे तो हमारे पिता सुबह करीब 5 बजे अपने घर हजारा टोंगिया लौट रहे थे l रास्ते में हाथी ने उन पर हमला कर उन्हें मार दिया l सूचना पर खानपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी,वन विभाग के कर्मचारी, पहुंचे l ग्रामीणों के रोष को देखते हुए बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ,पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया l उसके बाद परिजन और ग्रामीणों मौके पर उच्च अधिकारी को बुलाने के लिए अड़े रहे जिस पर कुछ घंटे बाद ही वन विभाग की एसडीओ पूनम सिलोरी कैंथोला, और वन वार्डन अजय कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन तब भी परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ l जिसके बाद उप निदेशक वन विभाग मौके पर पहुंचे l और परिजनों और ग्रामीणों से उन्होंने बात कर पीड़ित परिवार वालों को मुआवजा और आर्थिक मदद दिलाने का आश्वाशन दिया l जिसमें तत्काल एक लाख रुपए का चेक पीड़ित परिवारजनो को दिया गया l उन्होंने कहा कि वन विभाग के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी वाल, सोलर फैनिंसीग कराई जाएगी और हजारा टोंगिया के जो विस्थापन की जो प्रक्रिया चल रही हैं उसको जल्दी ही पूरा कर गांव को विस्थापित किया जाएगा l