बिछवां- थाना पुलिस ने बीती रात एक युवक को एक मार्ग से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। जिसे लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि वीती शाम वह गश्त पर थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक संदिग्ध युवक तिसौली मोड़ पर खड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर वह भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम कुलदीप पुत्र रघुराज सिंह उर्फ मुखिया निवासी अलूपुरा थाना कुरावली बताया जिसके पास से एक 315 वोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके ऊपर विभिन्न जनपदों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने युवक को थाने लाकर लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।