India Times 7

Homeमैनपुरीसड़क खराब होने से आए दिन ग्रामीण व स्कूली बच्चे गिरकर हो...

सड़क खराब होने से आए दिन ग्रामीण व स्कूली बच्चे गिरकर हो रहे घायल ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मैनपुरी- विकासखंड घिरोर क्षेत्र के ग्राम नगला मही के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि हमारे ग्राम नगला मही के लिए घिरोर ओय मार्ग से नगला प्राणनाथ के पास से यह मार्ग जुड़ा हुआ है यह मार्ग नगला प्राणनाथ से ग्राम मही नगला घना तक इस सड़क का निर्माण 2005 के लगभग हुआ था जो अब बिल्कुल जर्जर हालत में है जगह जगह गहरे गहरे गढ्ढे हो गए हैं जिस पर आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं विनोद कुमार ने बताया कि इस मार्ग की कई एक बार शिकायत की गई मगर किसी भी अधिकारी व जन प्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया इस मार्ग से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के छात्रों को आने-जाने में होती है पूरी सड़क बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है वही उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त आदेश है कि कोई भी मार्ग खराब ना रहने पाए मगर अधिकारियों की उदासीनता के चलते लोगों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि सड़क सही नहीं कराई गई तो हम सभी ग्रामीण इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे सभी ग्रामीणों ने जिला अधिकारी मैनपुरी से गुहार लगाई है कि इस मार्ग की जांच कराकर इस मार्ग को सही कराया जाए जिससे इस मुसीबत से ग्रामीणों को राहत मिल सके इस मौके पर प्रेमपाल सिंह, शिवम, संतोष, गौतम, अरविंद, अभिषेक, सनी, प्रवल, आशीष, मोनू ,आदि ग्रामीण मौजूद थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular