मैनपुरी – उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दि. 07 जनवरी को जनपद में समाविष्ट 107- मैनपुरी, 108- भोगांव, 109-किशनी (अ.जा.) एवं 110-करहल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्र, मतदेय स्थलों, पदाभिहीत स्थलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय आदि पर करा दिया गया है एवं जनपद की आधिकारिक बेवसाइट mainpuri.nic.in के DEO Portal पर भी पुर्नमुद्रित विद्आउट फोटो नामावली अवलोकन हेतु उपलब्ध हैं। उन्होने जनपद के नागरिकों, मतदाताओं से अपील की है कि मतदान केन्द्र, मतदेय स्थल पर प्रकाशित की जाने वाली फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कर लें यदि किसी प्रकार की त्रुटि परिलक्षित होती है तो 01 सप्ताह के अंदर सम्बन्धित बूथ अधिकारी, निर्वाचक, सहायक निर्वाचक, सह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।