मैनपुरी – उपायुक्त उद्योग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना संचालित है, योजना का उद्देश्य प्रदेश के शिक्षित, प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजित करना है। उन्होने बताया कि युवाओं एवं जन-मानस को योजना से जोड़ने हेतु जनपद स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दि. 08 जनवरी को प्रातः 10 बजे से शिव पैलेस मैरिज होम कुरावली रोड में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु की उपस्थिति में किया जायेगा।