India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशआजाद समाज पार्टी की चार दर्जन लोगों ने ली सदस्यता

आजाद समाज पार्टी की चार दर्जन लोगों ने ली सदस्यता

इटावा – अतिथि फूड विलेज अपोजिट गंगा बिहार कालोनी सैफई रोड आई टी आई चौराहे पर स्थित पत्रकार वार्ता में आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किए ।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सम्मान में जिन लोगों ने अशोभनीय टिप्पणी संसद में की है ऐसे लोगों को संवैधानिक रूप से सजा दिलाने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद करेंगे उन्होंने संसद में इस संबंध में साफ संकेत दे दिया है कि जो भी बहुजन महापुरुषों की शान में गुस्ताख़ी करेगा उसे सर्वहारा वर्ग के लोग डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा दिलाए गए वोट रूपी हथियाए से सजा दिलाने का काम करेगा।
सुनील चित्तौड़ ने कहा कि आसपा कांशीराम कहने पर नहीं करने पर विश्वास करती है । आसपा कांशीराम की प्राथमिकता में सबको स्वास्थ्य,शिक्षा ,चिकित्सा फ्री मिले उसकी गारंटी डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान में भी दी गई है।
आज जो लोग भी शासन सत्ता में है इन्होंने नफरत और घृणा फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया ।
सुनील चित्तौड़ ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म संघर्ष की कोख से हुआ है यह बात सारा भारत जानता है सर्वहारा वर्ग के लोग अपने वोट की कीमत समझने लगे है ।अब उनके मान सम्मान अधिकार के विरुद्ध कोई भी कुठाराघात नहीं कर सकता भारतीय संविधान सर्वहारा वर्ग के लोगों की आन बान शान है इससे खिलवाड़ किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा ।उन्होंने आसपा कांशीराम की सदस्यता ग्रहण करने वाले बलवीर सिंह जाटव उनके साथ जिन चार दर्जन साथियों को सदस्यता ग्रहण कराई है उनके बारे अवगत कराते हुए कहा कि ये वो साथी है जिन्होंने बसपा सुप्रीमो मान्यवर कांशीराम को इटावा लोकसभा से सांसद बनवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।इसके लिए इटावा वासी बधाई के पात्र है।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आसपा कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत जल्द ही संविधान का निरादर करने वाले व देश के अन्दर घृणा फैलाने वाली सांप्रदायिकता वादी शक्तियों के विरुद्ध तथा उन्हें सत्ता से हटाने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।
बहुजन समाज के मिशनरी साथी रहे बलबीर सिंह जाटव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने हमारे और हमारे साथियों के प्रति जो स्नेह विश्वास दर्शाया है उस कसौटी पर हम और हमारे साथी खरा उतरेंगे। प्रेस वार्ता में बलवीर सिंह जाटव ,रामगोपाल मानव ,राजू अंसारी , डॉ रविंद्र सिंह बघेल संजय कुशवाह अभिषेक आजाद,विनय यादव ,हर्ष चौधरी ,प्रशांत गौतम ,मोहित गौतम ,सुमित चौधरी आदि की उल्लेखनीय रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular