किसी भी स्तर से प्राप्त शिकायत का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण हो, फरियादी को अपनी समस्या के समाधान के लिए न लगाने पड़े चक्कर – मंत्री जयवीर सिंह
मैनपुरी – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ट्रांजिस्ट हॉस्टल में जन-शिकायतें सुनने के दौरान कहा कि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, सड़क किनारे जहां भी अतिक्रमण हों अभियान चलाकर हटवाया जाए, नगर के मुख्य चौराहों पर कहीं भी अतिक्रमण न हो, मुनादी कराकर चौराहों से अनाधिकृत अतिक्रमण हटाया जाए, अतिक्रमण हटाने में किसी के साथ पक्ष-पात न किया जाए, चिन्हांकन के उपरांत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए, मुख्य चौराहों पर कहीं भी अनाधिकृत वाहन खड़े न हों, वाहनों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें, सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा, गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों पर कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी बिलिंग व्यवस्था में सुधार करें, किसीभी उपभोक्ता का शोषण न हो, खराब ट्रॉसफार्मर प्राथमिकता पर बदलें जायें, निर्धारित शेड्यूल के अनुसार शहरी-ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उपभोक्ताओं को मिले, विद्युत बिल के बकायेदारों को योजना के बारे में जागरुक कर उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए।पर्यटन मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा को राजस्व, पुलिस विभाग गंभीरता से ले, मौके पर जाकर तत्काल अनाधिकृत कब्जा हटवाये जायें, कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे न रहें, चकरोड पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतों पर तत्काल पैमाइश कराकर मिट्टी का कार्य कराया जाये। उन्होने कहा कि जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापरक निराकरण कर संबंधित अधिकारी, उप जिलाधिकारी के माध्यम से आख्या प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि आमजन की शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जा रही है इसलिए सभी अधिकारी जन-शिकायतों के निस्तारण के प्रति बेहद संवेदनशील, सजग रहें, व्यक्तिगत जिम्मेदारी मान शिकायतों का निराकरण करें।जन-सुनवाई के दौरान ग्राम सुनूपुर नि. अवधेश प्रताप ने विद्युत बिल में सुधार कराये जाने, ग्राम जलालपुर नि. अवधसिंह ने भूमि गाटा संख्या-263, 264 एवं 265 के रकवे पर विपक्षीगणों द्वारा किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाकर पैमाइश कराये जाने, गढ़ेरी नि. जमादार सिंह ने खराब ट्रॉसफॉर्मर को बदलवाये जाने, ग्राम अकबरपुर आँछा नि. ठाकुरदास, सुमन देवी ने गाटा संख्या-3310 पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, नगला दौलत नि. रमेश चन्द्र ने विपक्षीगणों द्वारा मारपीट, गाली-गलौच करने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने, घुवासी कुसमाखेड़ा नि. प्रमोद सिंह ने जमीन की पुनः जाँच कराकर कब्जामुक्त कराये जाने, घुवासी नि. रागिनी देवी ने ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की माँग कर प्रताड़ित किये जाने की शिकायत अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया।इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवदत्त भदौरया, उदय चौहान के अलावा उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, कुमार, पंचायती राज विभाग से सर्वेश दुबे, विद्युत विभाग से लालू जादौन आदि उपस्थित रहे।