अयोध्या रिपोर्ट गोपीनाथ रावत- लखनऊ हाई-वे पर स्थित रौजा चीनी मिल पर कब तक होते रहेंगे एक्सीडेंट,* रोजा चीनी मिल के ठीक सामने बना कट ले चुका है कई लोगों की जान,साथ ही कई लोग हो चुके हैं गंभीर रूप से घायल,लखनऊ की तरफ से आने वाले बड़े व छोटे वाहन अक्सर अयोध्या की तरफ से जाने वाली गन्ने से लदी ट्रक/ट्रालियों द्वारा मिल के ठीक सामने हाई-वे पर बने कट पर अचानक मोड दिए जाने से टकराकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और लोगों की जान भी चली जाती है,यह सब पिछले कई वर्षों से हो रहा है परंतु न तो इस पर जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है न ही चीनी मिल प्रबंधन, लोगों की जान को बहुत सस्ता समझने लगा है जिला प्रशासन व रौजागावं चीनी मिल प्रबंधन, चीनी मिल के सामने बने कट पर 24 घंटे पुलिस अथवा चीनी मिल के सिक्योरिटी गार्ड्स का खड़ा रहना अति आवश्यक है साथ ही वहां पर हाईमास्ट लाइटें लगना भी बहुत जरूरी है।