मैनपुरी- बिछवा क्षेत्र के श्री एन एस चौहान इंटर कॉलेज गोसलपुर में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया छात्राओं ने पर्यावरण मानव जीवन चंद्रयान वाटर प्यूरिफाई आदि पर विभिन्न प्रोजेक्ट तैयार कर अपना हुनर दिखाया।विज्ञान की इस प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को विद्यालय के मैनेजर निदेशक अतुल चौहान प्रधानाचार्य ज्ञान प्रताप सिंह देवेस सिंह आराधना चौहान व समाजसेवी विष्णु कांत मोनू सिंह अमित कुमार अवनीश कुमार ने इनका निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर प्रोजेक्ट मानव शरीर का सिस्टम रहा जिसकी टीम में अनूप रागिनी और दिव्यांशी प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर एनवायरनमेंट का प्रोजेक्ट रहा इस टीम में अर्चना दीक्षा कविता मोनिका रहे। तीसरे स्थान पर वॉटर प्यूरीफायर वारिस से पहाड़ पर गिरा हुआ पानी पहाड़ से पेड़ पर पेड़ से पत्थर पर पत्थर से छोटे टुकड़ों पर उसके साथ नदी में नदी से पीने योग्य इस प्रक्रिया पर प्रदर्शनी बनाई गई जिसमें प्रतिज्ञा पलक शिक्षा अनुराधा तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही चंद्रयान ड्रीम हाउस पावर प्लांट ग्रहण पृथ्वी आदि विषयों पर विभिन्न प्रोजेक्ट बनाए गए। सभी स्कूल के छात्राओं को मेडल पहना कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रबंधक अतुल चौहान ने कहा कि छात्राएं लक्ष्य निर्धारण कर जीवन में सफलता अर्जित करें। अनुशासित छात्र ही एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की प्रतिभाएं निकलने से जिले में ही नहीं देश में छात्राएं नाम रोशन करते हैं। कार्यक्रम में अतुल सिंह के साथ ज्ञान सिंह वीरपाल सिंह देवेश उपेंद्र सिंह डिंपल आलोक विष्णु चौहान अनुज कुमार आशुतोष शिवम आराधना गौरी निशा निकेतन मति कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।