अयोध्या रिपोर्ट गोपीनाथ रावत- सर्किट हाउस में भाजपा नेत्री लक्ष्मी सिंह व राम मंदिर समर्थक बबलू खान ने अंग वस्त्र देकर किया स्वागत,मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बोले ओपी राजभर,कहा उपचुनाव जनता भी जानती है और विपक्ष भी जानता है,80% जनता सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को वोट देती है,जनता सत्ता पक्ष के साथ खड़ी रहती है,विपक्ष भी जानता है उपचुनाव में ज्यादा सीटें सत्ता पक्ष ही जीतता है, इसका उदाहरण यह है कि प्रदेश में हुए 9 सीटों में 7 सीटे सत्ता पक्ष ने जीती,बाबा साहब अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर बोले ओपी राजभर,कहा जीवन भर कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही, बाबा साहब को दो-दो बार चुनाव कांग्रेस ने हराया,केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाबा साहब को कांग्रेस के कारण इस्तीफा देना पड़ा,कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है,गृह मंत्री का केवल इतना कहना था आज आप जो अंबेडकर अंबेडकर कर रहे हो अगर उनकी विचारधारा को माने होते तो आज देश की यह दुर्गति नहीं होती – ओपी राजभर।