बरेली रिपोर्ट जसवीर मौर्य – ग्राम रामपुर काँकर तहसील आंवला विकासखंड आलमपुर जाफराबाद में मनुस्मृति दहन दिवस” मनाया गया l बहुजन के लिए अति महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन ही सन 1927 को “महाड़ तालाब” के महा संघर्ष के अवसर पर डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने खुले तौर पर मनुस्मृति जलाई थी l 26 जनवरी को संविधान लागू होने के बाद बहुजन समाज को आजादी प्रदान की गई एवं उनको संवैधानिक अधिकार प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि जातिवाद गैर बराबरी की व्यवस्था का अंत किया गया l सुबोध, वर्जन ,देवेंद्र सागर, रामपाल सागर ,ओमपाल सागर ,बृजलाल सिंह, रोहित सागर अन्य साथी मौजूद रहे l