India Times 7

Homeबरेलीशादी से लौट रहे युवक की वाहन की टक्कर से...

शादी से लौट रहे युवक की वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त गंभीर घायल

बरेली ब्यूरो चीफ जसबीर मौर्य- शादी से लौट रहे वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त गंभीर घायल, शादी से लौट रहे थे l दोनों बरेली एयरफोर्स गेट के पास रविवार रात बाइक सवारों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। उसका साथी घायल हो गया।बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के बुखारा निवासी 20 वर्षीय युवक मोहम्मद कासिम की सड़क हादसे में मौत हो गई।उनके तहेरे भाई ने बताया कि रविवार शाम कासिम बाइक से अपने दोस्त साजिद के साथ चावड़ मुड़िया गया था।वहां अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर दोनों दोस्त घर लौट रहे थे।एयरफोर्स गेट के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी।इससे मोहम्मद कासिम की मौके पर ही मौत हो गई। साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। क़ासिम चार भाई और एक बहन में तीसरे नंबर का था।वह कारपेंटिंग करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था क़ासिम ।पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular